एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीपीपी पावर प्लांट के निकट दामोदर नदी तट से 24 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू उठाव कर रहे ट्रेक्टर को कथारा ओपी पुलिस द्वारा जब्त किया गया।
ज्ञात हो कि ओपी प्रभारी को सीपीपी दामोदर नदी तट चांपी घाट से बालू माफियाओं द्वारा लगातार अवैध रुप से बालू उठाव की सूचना मिल रही थी। इसी को लेकर ओपी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लोड ट्रेक्टर को जप्त कर लिया, जबकि चालक मौके से भागने मे सफल रहा। ट्रेक्टर जप्ती के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
ओपी प्रभारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि सीपीपी पावर प्लांट के समीप दामोदर नदी से दर्जनों ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा है। इसी को लेकर सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा गया। वहीं पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक व दर्जनों ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे।
ज्ञात हो कि बेरमो स्टेशन के समीप, तेनुघाट ओपी, बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह, पेटरवार थाना, कथारा ओपी क्षेत्र के दामोदर नदी तट से लगातार बालू उत्खनन के कारण खेतको पुल का आठ पिलर पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिससे उक्त पुल का अस्तित्व खतरे में आ गया है। पुल के पिलरों मे बड़ी बड़ी दरारे बन गई है। जिसका बेरमो एसडीओ, खनन इंस्पेक्टर सहित संबंधित थाना पुलिस द्वारा निरीक्षण कर जर्जर पुल की स्थिति को देखते हुए निरीक्षण किया गया।
किसी भी हालत में अवैध बालू उठाव की रोकथाम को लेकर आश्वासन दी गई थी। इतना सब कुछ होने के बाद भी अगर उक्त स्थान से अवैध बालू का उठाव जारी है तो यह बताता है कि बालू माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है। अब शायद समय गया है कि बालू माफियाओं के विरुद्ध पुलिस प्रशासन सख्त और कड़ी कार्रवाई करे।
45 total views, 45 views today