अवैध कारोबारियों के लिए जेल की सलाखों में जगह-ओपी प्रभारी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के बंद पड़े कैप्टिव पावर प्लांट किस हद तक लोहा चोरो के निशाने पर है, इस बात को तब और बल मिलता है जब पुलिस और सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा छापामारी के दौरान भारी मात्रा में प्लांट से चुराये लोहे की बरामदगी होती है।
इसी तरह का एक मामला 24 जनवरी के अहले सुबह उस समय देखने को मिला जब कथारा ओपी पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पांच टन से अधिक चोरी का लोहा व् लौह सामग्री बरामद किया।
जानकारी के अनुसार लोहा चोरो द्वारा भारी मात्रा में प्लांट से लोहा चुरा कर दामोदर नदी किनारे छुपाकर रखा गया था। सूचना पाकर कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक केएन पाठक, थाना मुंशी इंदर पासवान दल बल के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की।
छापेमारी में चोरो द्वारा वहां छुपाकर रखे गये लोहे के मोटे मोटे एंगल, पाइप, टीन शेड भारी मात्रा में देख पुलिस टीम दंग रह गया। ओपी प्रभारी द्वारा सीसीएल क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी को सूचना दी गई। मौके पर सीसीएल के सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंचे।
जप्त लोहा व् लौह सामग्री 5 टन से अधिक बताई जा रही है। बरामद सामग्री को ओपी प्रभारी सिंह, पुलिस अधिकारी पाठक, कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी इबरार तथा वरीय सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास के प्रयासों के बाद ट्रेक्टर के माध्यम से कथारा ओपी लाया गया।
इस संबंध में ओपी प्रभारी सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला दर्ज की जा रही है। ओपी प्रभारी ने बताया कि अवैध धंधेबाजो को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा। अवैध कारोबारियों का स्थान जेल की सलाखों के पीछे है।
ज्ञात हो कि, कथारा क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी असनापानी में स्थित बंद कैप्टिव पावर प्लांट को लोहा चोरो ने पुरी तरह खोखला बना डाला है। पहले प्लांट के कल पुर्जों की चोरी की। अब कटर के माध्यम से प्लांट में लगे मोटे मोटे एंगल, पाइप व लोहा के अन्य सामाग्री काटकर दामोदर नदी के रास्ते नदी पार अवैध लोहा गोदाम तक पहुंचाया जाता है। पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की यदाकदा कार्यवाही में लोहा बरामद भी होता है, फिर भी भारी मात्रा में प्लांट का लोहा चोर टपाने मे सफल नजर आते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण लोहा चोर रात तो रात दिन के उजाले में प्लांट से लोहा चोरी कर ले जाते देखा जाता है। बहरहाल पुलिस को आज मिली इस सफलता से जहां एक ओर पुलिस हर्षित है, वही लोहा चोरो के बीच हड़कंप मचा है।
जरुरत है लगातार ऐसे ही कार्रवाई करने की, ताकि बचे सामग्री को प्लांट से चोरी होने से बचाया जा सके। इस पुरे घटनाक्रम में एक बात सभी को चौकाती है कि चोरी का लोहा तो पकड़ा जाता है। बावजूद इसके लोहा चोर और अवैध लोहा गोदाम संचालक पुलिस की पहुंच से बाहर भला कैसे है?
211 total views, 1 views today