वाशरी मार्ग कोलियरी ऑफिस के समीप बनाया बनाया जा रहा वाहन पड़ाव
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लंबे समय से बोकारो जिला के हद में कथारा मुख्य चौक में सड़क जाम की समस्या से आम रहिवासी व् राहगीर परेशान हाल रहे हैं। मगर कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के अथक प्रयास अब रंग लाने लगा है।
बताया जाता है कि ओपी प्रभारी प्रजापति लगातार सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार से बाइक, कार व सब्जी बिक्रेताओ को अलग से स्थान सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे।
लगातार दबाव के बाद आखिरकार ओपी प्रभारी का प्रयास रंग लाया और कथारा जीएम के आदेश पर कथारा कोलियरी द्वारा डोजर की व्यवस्था कर कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समीप खाली स्थान को डोजरिग कर समतल किया गया, ताकि बाइक व कार से मार्केटिंग करने आये रहिवासी उक्त स्थान पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर सके। साथ ही कथारा चौक पर मुख्य सड़क के किनारे बैठकर सब्जी बेचने वाले भी उसी स्थान पर बैठकर सब्जी बेचा करे।
ज्ञात हो कि, शिव मंदिर से कथारा मुख्य चौक में जाम की समस्या का मुख्य कारण सड़क किनारे दोपहिया व् चारपहिया वाहनों को खड़ा किया जाना बताया जाता है। उक्त वाहनों के लिए समुचित वाहन पड़ाव मिलने से सड़क जाम से मुक्ति मिलने की संभावना है।
मौके पर कथारा ओपी प्रभारी प्रजापति ने बताया कि इस कार्य में कथारा जीएम की सकारात्मक पहल से ही यह कार्य संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि अब कथारा चौक को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलेगा। साथ ही उन्होंने बाइक व कार धारकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब भी कोई भी अपनी गाड़ी कथारा चौक पर खड़ा करेगे, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर थाना प्रभारी के अलावे कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय, पुलिस वाहन चालक आरक्षी सुनील कुमार, मो. अमीर जमा, हरिकेष पटेल, महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा कर्मी नागेश्वर नोनिया, इन्द्रनाथ कुमार, साहिल खान व् अन्य रहिवासी उपस्थित थे।
85 total views, 1 views today