प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल मुख्यालय रांची द्वारा बीते 17 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी (General manager Mahendra Kumar Punjabi) का स्थानांतरण का आदेश पत्र जारी कर दिया गया। पंजाबी का सीसीएल मुख्यालय रांची में महाप्रबंधक, भूमिगत, अनुसंधान एवं विकास/एसएंडटी/माइन क्लोजर के पद पर तबादला हुआ है।
वहीं सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक भूमिगत हर्षद दातार को कथारा क्षेत्र के नए महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि, कथारा जीएम पंजाबी वर्ष 2019 से वर्ष 2022 जून तक कार्यभार संभाला।
उन्होंने लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोरोना जैसी महामारी सहित सीसीएल कथारा कोलियरी और जारंगडीह कोलियरी के विस्तारीकरण की योजना काफी मशक्कत भरी रही है।
बताया जाता है कि सीसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा कथारा तथा स्वांग वाशरी में 59 लाख 11 हजार 800 रूपये की लागत से कुल दो सौ पीस सामग्री खरीद मामले में जीएम (GM) की संलिप्तता को लेकर उन्हें चार्ज शीट दिया गया। इसी को लेकर उनका स्थानांतरण किया गया है।
197 total views, 1 views today