फाइनल में पहुंचा कथारा व एनके एरिया की टीम

कथारा जीएम ग्राउंड में 30 दिसंबर को फाइनल में भिड़ेगी कथारा व् एनके की टीम

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल द्वारा बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र में कराए जा रहे अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कथारा तथा नॉर्थ कर्णपुरा (एनके) क्षेत्र ने जगह पक्की कर ली है। फाइनल मुकाबला 30 दिसंबर को कथारा जीएम ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक कार्मिक होंगे।

इससे पूर्व 29 दिसंबर को कथारा जीएम ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कथारा तथा चरही क्षेत्र हजारीबाग के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें कथारा क्षेत्र ने 5 विकेट से जीत हासिल की। मैच के मैन ऑफ द मैच कधारा के कप्तान अशोक कुमार रहे, जिन्होंने धुआंधार 42 रन बनाए।

जानकारी के अनुसार पहले बल्लेबाजी करते हुए चरही क्षेत्र हजारीबाग द्वारा निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाया गया, जवाब में कथारा की टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बना लिए। इस तरह सेमी फाइनल में कथारा ने चरही को मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली।

दूसरा सेमीफाइनल मैच क्षेत्र के स्वांग स्थित ग्राउंड में खेला गया। जहां निर्धारित 20 ओवर में बीएंडके क्षेत्र की टीम 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में उतरी एनके एरिया की टीम ने प्रारंभ में हीं 3 विकेट खोकर 25 रन बना पायी। तब ऐसा लगने लगा कि मैच एनके एरिया के हांथो से फिसलकर बीएंडके के पाले जा रही है।

तभी खेबनहार बनकर उतरे एनके एरिया के तेज तरार बल्लेबाज प्रकाश गहलोत ने मात्र 37 गेंद में पचासी रन ठोक डाले। और मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी। जिससे 16.4 ओवर में ही लक्ष्य को पार करते हुए 4 विकेट पर 128 रन बनाकर एनके एरिया में जीत हासिल कर ली और बीएन्डके एरिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रकाश गहलोत रहे।

कथारा टीम के फाइनल में पहुंचने पर सीसीएल मुख्यालय रांची के खेल प्रबंधक आदिल हुसैन, क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, आदि।

सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, पूर्व खिलाड़ी मो. जानी, मो. फारूक, अभय भान सिंह, संजय कुमार, शशि, एच अधिकारी, श्रमिक नेता दिलीप कुमार, खेल उद्घोषक पिंटू आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार जीत की खुशी और फाइनल में प्रवेश को लेकर कथारा की पुरी टीम खेल प्रसंशकों के साथ मैदान में जमकर थिरके। फाइनल मुकाबला 30 दिसंबर को ग्यारह बजे से कथारा और एनके क्षेत्र के बीच कथारा जीएम ग्राउंड में होगी। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा होंगे।

 293 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *