झामुमो, कांग्रेस और माकपा नेता व् पंसस ने विद्यालय का किया निरीक्षण
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की आठवीं कक्षा की एक बिमार छात्रा की मौत और आठवीं कक्षा की गंभीर अवस्था में बिमार छात्रा को बेहतर इलाज के लिए चंदवा सीएचसी से रिम्स रांची रेफर किए जाने की सूचना पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, आदि।
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, माकपा नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 24 जुलाई को उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया। नेताओं ने छात्रा की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट की।
नेताओं ने उक्त विद्यालय की वार्डन सीता कुमारी, सहायक शिक्षिका संगीता कुमारी से मुलाकात कर छात्राओं के स्वास्थ्य और उनकी संख्या तथा ईलाज और विद्यालय में रह रहे छात्राओं के संबंध में जानकारी हासिल किया।
निरीक्षण से लौटकर नेताओं ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं की कुल संख्या 274 है। इसमें 125 छात्राओं का सेंम्पलींग की गई है। जिसमें 14 छात्रा बिमार पाए गए हैं। नेताओं के अनुसार भयग्रस्त बिना सेंम्पलींग के परिजन अपने बच्चों को स्वेच्छा से विद्यालय से छुट्टी कराकर घर ले जा रहे हैं। छात्राओं के परिजनों में बिमारी को लेकर चिंता है।
नेताओं ने कस्तूरबा विद्यालय का सेनेटाईज करने, बिमारी का फैलाव न हो उसका उपाय करने, छात्राओं को सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय में डॉक्टर और एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने, बच्चों को बिमारी से सुरक्षित रखने के लिए समुचित कदम उठाने, सभी छात्राओं का सेंम्पलिंग करने, घर गए छात्राओं का निगरानी रखने की मांग लातेहार के जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव से की है।
बताया जाता है कि सूचना के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मीयों की टीम कस्तूरबा विद्यालय पहुंचकर 125 छात्राओं की सेंम्पलींग कर जांच किया। स्वास्थ्य जांच टीम में स्वास्थ्य कर्मी बीरबल उरांव, सौरभ कुमार, अनन्या शर्मा शामिल थी।
243 total views, 1 views today