एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन की निदेशक, विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र की समयदानी कार्यकर्ता और पूर्व छात्रा डॉ पूजा को महार्षि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली, स्थित महार्षि विश्वविद्यालय ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर कनॉट प्लेस में आयोजित भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में बीते 8 दिसंबर को शिक्षा जगत के दिग्गजों को एक मंच पर लाया। इस सम्मेलन में दुनिया भर के 300 से अधिक शिक्षाविद्, शिक्षा नीति निर्माता और शिक्षा प्रशासकों ने भाग लिया।
महार्षि विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और परिवर्तन के लिए शिक्षाविदों, शिक्षा नीति निर्माताओं और शिक्षा प्रशासकों को आमंत्रित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महार्षि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव थे।
सम्मान के अतिथियों में महार्षि विश्वविद्यालय के कुलपति भानु प्रताप सिंह, सीबीएसई के संयुक्त सचिव आरपी सिंह, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश टंडन और सीबीएसई के निदेशक डॉ विश्वजीत साहा शामिल थे। इस अवसर पर कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन के सचिव धीरज कुमार पांडेय ने डॉ पूजा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
29 total views, 29 views today