एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी के प्रांगण में 23 मई को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल सेफ्टी बोर्ड मेंबर रविंद्र नाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि युवा व्यावसायिक संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया व सचिव बैजू मालाकार, निवर्तमान पार्षद भरत वर्मा, विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने एक-एक कर बहनो को शपथ ग्रहण करवाया। कन्या भारती चुनाव में प्रधानमंत्री के पद पर अनुष्का शर्मा कक्षा नवम ने शपथ ग्रहण किया। सेनापति के रूप में बहन वीणा कुमारी ने शपथ लिया। सह सेनापति के रूप में प्रिया कुमारी ने शपथ लिया। मंत्री पद के लिए प्रिंसी रानी ने शपथ लिया। सह मंत्री के रूप में ईरम फातिमा ने शपथ लिया।
इस अवसर पर सभी बहनों ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि विद्या भारती की संकल्पना के अनुरूप अपने विद्यालय को आदर्श स्वरूप प्रदान करने में समर्पण भाव से प्रयत्नशील रहूंगी, तथा छात्र मंत्रिमंडल की आंतरिक चर्चा की गोपनीयता को प्रामाणिकता से बनाए रखूंगी।
निवर्तमान पार्षद भरत वर्मा ने कहा कि विद्या भारती विद्यालय के बच्चों में प्राचीन भारतीय संस्कारों को डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक महत्वपूर्ण शिक्षा हमेशा बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण करती है।
पर साथ ही साथ अभी के आधुनिक युग में प्राचीन संस्कारों एवं संस्कृति को बनाए रखना आवश्यक है, जो विद्या भारती के विद्यालयों में बच्चों को सिखाया जाता है। अंत में विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय ने आशीर्वचन दिया तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्यो की सहभागिता रही।
23 total views, 23 views today