प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के ढोरी जीएम कॉलोनी (GM Colony) स्थित कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन में कस्तूरबा संकुल स्तरीय विज्ञान एवं संस्कृत प्रश्न मंच हेतु प्रश्न निर्माणकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 4 जुलाई को संकुल स्तरीय संस्कृत एवं विज्ञान प्रश्न निर्माण कस्तूरबा श्री की आचार्या शैलबाला एवं संजू ठाकुर के निर्देशन में किया गया।
इस मौके पर फुसरो के अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य सुनील चंद्र झा एवं दिवाकर, तूपकाडीह शिशु मंदिर के संतोष कुमार चौबे एवं रेखा, मकोली स्थित शिशु मंदिर के आशीष कुमार गोस्वामी, कस्तूरवाश्री की प्रियंका कुमारी, आदि।
पिछरी स्थित शिशु मंदिर की नैना कुमारी, स्टाफ क्वार्टर ढोरी की रेणु प्रसाद प्रश्न निर्माण कर्ता टोली के सदस्य के रूप में थे। इस मौके पर संकुल प्रमुख इंद्रावती मिश्रा, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय एवं संकुल प्रचार प्रसार प्रमुख कुमार गौरव उपस्थित थे।
183 total views, 1 views today