कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का होगा कायाकल्प

उप विकास आयुक्त ने की जिला शिक्षा पदाधिकारी व् वार्डन के साथ बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला प्रशासन जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) को बेहतर करने को लेकर लगातार काम कर रही है।

इसी क्रम में बोकारो जिला के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री ने एक दिसंबर को समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, उमंग एजिकेशन फाउंडेशन के आपरेशन हेड संजय झा, कस्तूरबा विद्यालय वार्डन आदि उपस्थित थे।

बैठक में डीडीसी ने बोकारो जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के केजीबीवी ट्रांसफर्मिंग कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों एवं आगे के एक्शन प्लान पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने डीईओ एवं विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों तथा फैलोशिप आदि से इस संबंध में प्राप्त आकलन एवं सुझावों की जानकारी ली। उन्होंने अबतक जो कार्य किए गए हैं, उससे छात्राओं के बौद्धिक विकास में सुधार के संबंध में भी पूछा।

उप विकास आयुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालयों में होने वाले रिनोवेशन कार्य, बाला पेंटिंग आदि के संबंध में तकनीकी टीम के अधिकारियों से पूछा। बताया कि जिस पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, इसी माह कार्य शुरू हो जाएगा।

डीडीसी ने कार्य को जल्द शुरू करने को कहा। हाल हीं में विद्यालयों में छात्राओं के लिए बंक बेड भेजा गया है। उसकी उपयोगिता और आवश्यकता के संबंध में विद्यालयों के वार्डन से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि और कितने बंक बेड की आवश्यकता है उसका प्रतिवेदन जिला को समर्पित करें। ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पोषण वाटिका निर्माण, पौध रोपण, छात्राओं के समग्र विकास के लिए कैरियर काउंसलिंग व्यवस्था, विद्यालयों में विभिन्न खेलों के लिए स्टेडियम के निर्माण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। डीडीसी ने जिला खेल पदाधिकारी को विभिन्न प्रखंडों के केजीबीवी में अलग-अलग खेलों के लिए स्टेडियम का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के बेहतर पठन-पाठन को लेकर विषय आधारित शिक्षकों की कमी को देखते हुए बैठक में उपस्थित वार्डन को किस विद्यालय में कौन-कौन से विषय की शिक्षक की आवश्यकता है, प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने को कहा। इसके अलावा विद्यालयों में माड्यूल किचन, वाटर कंवर्जेशन आदि की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।

बैठक में उमंग एजिकेशन फाउंडेशन के आपरेशन हेड संजय झा ने भी अपनी बात रखीं। मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।

 187 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *