अंतिम दर्शन को पंहुचे हजारों गणमान्य, गर्री कब्रिस्तान में दी गई मिट्टी
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार के नामी हाजी खानदान के तीसरी पीढ़ी के बारिश व झामुमो के युवा नेता मो शेरे आलम के 64 वर्षीय पिता हाजी डिप्टी नाजीर अंसारी का इंतकाल हो गया। उन्माद पार्थिव शरीर को बीते एक मई की दोपहर गर्री स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।
इस मौके पर अंतिम दर्शन के लिए मय्यत में हजारों गणमान्य रहिवासी पंहुचे। उनके तीनों बेटों सहित अन्य संबंधियों ने उन्हें कंधा दिया। वहीं दर्जनों रहिवासियों ने मिट्टी दी।
बता दें कि, बीते 30 अप्रैल को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें ईलाज के लिए रांची ले जाने के वक्त गोला में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे काफी मृदुल व सौम्य भाषी व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। सभी समुदायों के रहिवासियों के साथ उनके मधुर संबंध थे।
वे अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्रों एवं दो बेटियों सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गये हैं। अंतिम दर्शन को राज्य के दर्जा प्राप्त मंत्री व गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक बबीता देवी, कसमार प्रमुख नियोती कुमारी, पूर्व प्रमुख विजय किशोर महतो, आदि।
पूर्व बोकारो जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, कसमार मुखिया रईस कौशर, गर्री मुखिया गीता देवी, कोंडा मुखिया हारू रजवार, दांतू मुखिया चंद्रशेखर नायक, झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, सोहेल अंसारी समेत कई नामी-गिरामी हस्ती मय्यत में शामिल हुए।
116 total views, 1 views today