चोरी गया बोलेरो सहित दो आरोपियों को कसमार पुलिस ने दबोचा

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमारपुलिस ने बीते 21 अगस्त को चोरी गया बोलेरो वाहन को बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार बोलेरो चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार बीते 21 अगस्त को गर्री निवासी अब्दुल रहीम की लिखित शिकायत पर कसमार थाना में बोलेरो चोरी से संबंधित कांड क्रमांक-64/23 भदवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कराया गया था। कसमार पुलिस द्वारा महिंद्रा बोलेरो क्रमांक-JH09L/0267 चोरी करने के अभियोग मे अज्ञात चोरो के विरुद्ध यह कांड दर्ज किया गया।

वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार कांड के सफल उदभेदन हेतु थाना स्तर पर एक विशेष टीम बनाकर छापामारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें सभी अपराधियों ने घटित घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गये महिंद्रा बोलेरो को बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में गर्री निवासी मोहम्मद ताहिर का पुत्र मोहमद तौसीफ़, अलीमुद्दीन अंसारी का पुत्र असलम अंसारी शामिल है। पुलिस के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है।

बताया गया कि असलम अंसारी के विरुद्ध कसमार थाना में 20 मई 2011 को कांड क्रमांक-25/11 भदवि की धारा 379/411, मांडू थाना में 22 सितंबर 2020 को कांड क्रमांक-180/20 भदवि की धारा 379/511 दर्ज है। वहीं मोहम्मद तोसीफ के विरुद्ध सदर थाना हज़ारीबाग में एक नवंबर 2012 को जीआर क्रमांक-869/12 भदवि की धारा 414/34 के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस के अनुसार बोलेरो चोरी कांड मे प्रयुक्त ऐवेंजर मोटर साइकिल क्रमांक-JH10AX/0143 के अलावा घटना मे प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन रेडमी नोट फाइव प्रो, चोरी गया रेडमी नोट 12 मॉडल नेम 23027 RAD47 आरोपियों की गिरफ्तारी के समय बरामद किया गया।

छापामारी दल मे जरीडीह अंचल पुलिस इंस्पेक्टर शंकर कामती, कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक कार्तिक पहान, आरक्षी चन्दन कुमार मिश्रा (तकनिकी शाखा), हवलदार दीपका कुमार, आरक्षी पवन कुमार महतो, आरक्षी सूरज कुमार गुप्ता, सूरज कुमार शामिल थे।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक शंकर कामती ने एक सितंबर को पत्रकारों को बताया कि अपराध की घटना के बाद ही अभियुक्त को पकड़ने का रूप रेखा तैयार कर गिरफ़्तारी किया गया। गाड़ी हज़ारीबाग पेलावल थाना मे तेल खत्म हो जाने के कारण अपराधी भाग निकला।

बोलेरो को पेलावल थाने मे जप्त कर लिया गया और इसकी सुचना देने के बाद ही अभियुक्तो को धर पकड़ के लिए कसमार के गरी उनके आवास से गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

 204 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *