भविष्य में बच्चे ही विद्यालय के रोल मॉडल होंगे-काशीनाथ तिवारी

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। संकुल स्तरीय शिशु/बाल/किशोर प्रबोधन वर्ग का आयोजन 6 मई को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में आयोजित किया गया। जिसमें जगन्नाथपुर संकुल के छः विद्यालय सम्मिलित थे।

इस अवसर पर प्रबोधन वर्ग का शुभारंभ अतिथि परिचय सह उद्बोधन गुरु मां (सीमा पालित) द्वारा किया गया। साथ ही साथ कोटगढ़ के प्रधानाचार्य धनबहादुर लामा द्वारा प्रस्तावना प्रस्तुत किया गया।
मौके पर संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी ने सभी भैया बहनों को मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिसमें शिशु वर्ग में पानी पीती हुई या नहाती चिड़िया, बाल वर्ग में चिड़िया का घोंसला बनाने की प्रतियोगिता, किशोर वर्ग में लटकती हुई चिड़िया का घोंसला बनाने की प्रतियोगिता से संबंधित विषय शामिल था।

इस दौरान शिशु वर्ग में विजेता सम्प्रीति पालित(नोवामुंडी), उप विजेता आराध्या कुमारी (नोवामुंडी), बाल वर्ग में विजेता तेजस निषाद (जगन्नाथपुर), उप विजेता सबीता होनहागा (बड़ाजामदा), किशोर वर्ग में विजेता आशा कुमारी नायक (जगन्नाथपुर ), उप विजेता संध्या नायक (नोवामुंडी) रही।

इस मौके पर सभी वर्ग के विजेताओं एवं उपविजेताओं को स्थानीय विद्यालय के सचिव रामस्वरूप पोद्दार, कोषाध्यक्ष मालती लागुरी, स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरु मां सीमा पालित, जगन्नाथपुर विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी (संकुल प्रमुख), आदि।

कोटगढ़ के प्रधानाचार्य धनबहादुर लामा तथा बड़ाजामदा के प्रधानाचार्य पशुपति नाथ चौधरी ने पारितोषिक पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। नोवामुंडी शिशु मंदिर के सचिव रामस्वरूप पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष मालती लागुरी ने उपस्थित छह विद्यालयों के प्रधानाचार्य सह आचार्य दीदी को सम्मानित किया। उन्होंने भैया-बहनों को सांत्वना पुरस्कार दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य, जगन्नाथपुर संकुल के संकुल प्रमुख, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा आचार्य दीदी ने अपना योगदान दिया। अंत में सचिव रामस्वरूप पोद्दार द्वारा आशीष वचन तथा बड़ाजामदा के प्रधानाचार्य पशुपति नाथ चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। शांति मंत्र अंजली दीदी द्वारा प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *