रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना आनेवाले समय में आदर्श प्रस्तुत करेगा। कसमार थाना क्षेत्र के रहिवासी भय मुक्त रहेंगे। गरीब रहिवासियों का जो भी समस्या होगा उसका समाधान किया जाएगा। थाना क्षेत्र में अमन चैन की ज़िन्दगी जियेंगे यहाँ के रहिवासी। इसके लिए कसमार पुलिस सदैव प्रयास में है। क्षेत्र में शांति भंग करने वाले को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
उक्त बातें 28 फरवरी को कसमार के नये थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कही। प्रभारी महतो ने कहा कि क्षेत्र में अवैध धंधा करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। अवैध शराब और जुआ पर लगाम लगाई जाएगी। इसके लिए थाना क्षेत्र के सभी पंचायतो में सुचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा है, ताकि अवैध धंधा पर लगाम लगाया जा सके।
204 total views, 1 views today