एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम से वैशाली के ताजपुर-पातेपुर-महुआ तथा भगवानपुर तक नई रेल लाईन योजना को मंजूरी दिलाने को लेकर भाकपा माले आंदोलन शुरू करेगी।
इस आशय की जानकारी 20 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए भाकपा-माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरब में समस्तीपुर, पश्चिम में भगवानपुर, उत्तर में कर्पूरीग्राम एवं दक्षिण में शाहपुर पटोरी के बीच बड़ी आबादी वाला समतल भू-भाग के महत्व को देखते हुए कर्पूरी ठाकुर, ललित नारायण मिश्र, रामविलास पासवान के सतत प्रयास से कर्पूरीग्राम-ताजपुर से पातेपुर-महुआ-हाजीपुर रेल लाईन का लोकसभा में प्रस्ताव लाया गया। प्रस्ताव मंजूर भी हुआ। नई रेल लाईन का सर्वे भी हुआ, लेकिन फिर यह ठंढ़े बस्ते में चला गया।
हालांकि इस लाईन की मंजूरी के लिए भाकपा माले, रेल विकास एवं विस्तार मंच आदि का आंदोलन जारी रहा।
माले नेता सुरेंद्र ने कहा कि आंदोलन की धमक से कभी लोकसभा में तत्कालीन लोजपा सांसद प्रिंस पासवान तो कभी बिहार विधानसभा में समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन आदि उठाते रहे। वर्ष 2024 में पुनः बिहार सरकार ने रेल मंत्रालय को नई रेल लाईन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा, लेकिन अग्रगति लेने के बजाय मामला वहीं अटका हुआ है।
कहा कि नई रेल लाईन की जनाकांक्षा को देखते हुए भाकपा माले एवं इसके दर्जन भर जन संगठन ने पुनः एकताबद्ध होकर निर्णायक संघर्ष का शंखनाद किया है। भाकपा माले नेता ने बताया कि विभिन्न फोरम पर इस मामले को उठाया जाएगा। साथ ही जनता को गोलबंद कर सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।
68 total views, 1 views today