फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन ग्रुप डी से सेमीफाइनल में पहुंचा कर्माटांड़

कथारा कोलियरी द्वारा जीएम ग्राउंड में संघर्षपूर्ण ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

संजय बस्की बना ग्रुप डी सेमीफइनल टीम का मेन ऑफ द मैच

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जीएम ग्राउंड कथारा में आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन 20 मार्च को आयोजित मैच में कर्माटांड़ की टीम ने अपने ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कर्माटांड़ टीम के हरफन मौला खिलाड़ी संजय बस्की को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

जानकारी के अनुसार कथारा कोलियरी परियोजना द्वारा आयोजित ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन के मैच में ग्रुप डी का पहला मैच कर्माटांड़ तथा जारंगडीह के बीच खेला गया, जिसमें कर्माटांड़ ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-3 के अंतर से जीत दर्ज की। जिसमें मेन ऑफ द मैच कर्माटांड़ के संजय बस्की रहा।

ग्रुप डी का दूसरा मैच नया वस्ती तथा खासमहल के बीच खेला गया, जिसमें नया वस्ती ने खासमहल को 1-0 से हरा दिया। जिसमें मेन ऑफ द मैच नया वस्ती के रीतू राज को दिया गया। तीसरा मैच हिंदुस्तान क्लब बेरमो तथा जनवादी क्लब गोबिंदपुर के बीच खेला गया, जिसमें हिंदुस्तान क्लब ने जनवादी क्लब को 2-0 से मात दी। इस मैच में हिंदुस्तान क्लब के सरोज हरी को मेन ऑफ द मैच चुना गया। चौथा मैच मनसा क्लब कुरपनिया और सम्राट क्लब बांध वस्ती के बीच खेला गया, जिसमें मनसा क्लब 2-0 से विजयी रही। मनसा के सुनील को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे राउंड लंच के बाद आयोजित पांचवां मैच कर्माटांड़ तथा नया वस्ती के बीच खेला गया जिसमें कर्माटांड़ ने 1-0 से नया वस्ती को हराया। छठा मैच कारिपानी तथा हिंदुस्तान क्लब बेरमो के बीच खेला गया जिसमें 2-0 से कारिपानी टीम बिजयी रहा। कारिपानी के बिजय कुमार को मेन ऑफ द मैच के लिए चुना गया, वहीं आज के आखिरी व् सातवां लीग मैच कर्माटांड़ तथा कुरपनिया के बीच खेला गया, जिसमें कर्माटांड़ ने कुरपनिया को हराकर सेमीफइनल में जगह बना ली। यहां पुनः कर्माटांड़ के हरफनमौला खिलाड़ी संजय बस्की को मेन ऑफ द मैच के चुना गया।

चौथे दिन के टूर्नामेंट खेल के दौरान मुख्य रूप से कथारा कोलियरी के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आउटसोर्सिंग नोडल प्रबंधक आरके सिंह, उप प्रबंधक सह टूर्नामेंट समन्वयक अवनीश कुमार, ए. के. मजूमदार, कथारा पंचायत के पूर्व मुखिया व् वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, पूर्व खिलाड़ी मो. जानी, अशोक कुमार, एन. के. त्रिपाठी, हेमंत कुमार आदि ने मेन ऑफ द मैच विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

ज्ञात हो कि, मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (एमओईएफ एवं सीसी) के निर्देश पर बीते 17 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 32 टीम भाग ले रही है। जिसमें ग्रुप डी के अंतर्गत कुल 8 टीमों के बीच 20 मार्च को मुकाबला खेला गया। प्राकृतिक एवं सामूहिक संसाधन संवर्धन योजना (एनसीआरएपी) के तहत कथारा कोलियरी परियोजना द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में बतौर उद्घोषक सैयद रशीद उर्फ पिंटू ने खेल के अंत तक मैच को रोमांचक बनाने में अहम भूमिका निभाई।

मौके पर कोलियरी के वित्त प्रबंधक प्रीतम कुमार, उप प्रबंधक उत्खनन अनमोल आनंद, उप प्रबंधक सह खेल समन्वयक अवनीश कुमार, सुरेश विश्वकर्मा, क्षेत्रीय कार्यालय के विभागाध्यक्ष सुरक्षा सुनील कुमार गुप्ता के अलावा समाजसेवी जुगनू कुमार यादव, पूर्व बाबू मुंडा, भरत प्रसाद मेहता, हेमंत कुमार आदि का खेल प्रतियोगिता के आयोजन में अहम योगदान देखा जा रहा है।

 59 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *