ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई को बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट विद्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा देश के वीर शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर डीएवी तेनुघाट के छात्र ऋषभ ने देशभक्ति गीत से कार्यक्रम में समा बाँध दिया। छात्रा नाजनीन ने अपने भाषण में विजय दिवस की शौर्य-गाथा से सबको मोहित किया। भावना ने अपनी शायरी से छात्रों के मन में देशभक्ति की प्रेरणा जागृत की।
कार्यक्रम के संबोधन में संस्कृत शिक्षक द्रविण कर ने छात्रों को कारगिल की विषम परिस्थिति में मिली जीत की गाथा प्रस्तुत की। प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने भारतीय सेना के शौर्य व अद्भुत पराक्रम की कहानी से छात्रों को सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि सेना ने कई युद्धों में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया था, किंतु कारगिल का युद्ध अपने आप में अनोखा और विशिष्ट है। इस युद्ध में शहीद हुए जवानों के प्रति वे नतमस्तक हैं।
इस अवसर पर विशाल गोस्वामी, योगेन्द्र प्रताप, हलधर महतो, भास्कर कुमार, मुकुल कुमार, एस एस डे, लक्ष्मी गुप्ता, काजल कुमारी, द्रविण कुमार, असगर अली, मुरारी कुमार आदि ने बच्चों के साथ देश के असली हीरो को श्रद्धांजलि दी।
143 total views, 1 views today