पूजा पंडालों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, महाप्रबंधक ने लिया जायजा
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। पूरे देश में अभी दुर्गा पूजा की धूम है। झारखंड के बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में भी दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोयलांचल में मां दुर्गा की पूजा के लिए पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। पंडालों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।
जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को बेरमो कोयलांचल के करगली गेट में दुर्गा पूजा के अवसर पर बन रहे पंडालों का कमेटी के अध्यक्ष और सीसीएल बीएंडके जीएम एमके राव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसओपी राजीव कुमार, सीएसआर अघिकारी निखिल अखौरी सहित पूजा कमेटी के सदस्य गण मौजूद रहे।
इस अवसर पर जीएम एम के राव ने कहा कि विजयादशमी के दिन यहां रावण का पुतला दहन का आयोजन किया जाएगा। जीएम राव ने कहा कि इसकी सूचना बेरमो अनुमंडल अधिकारी और बेरमो थाना को दे दी गयी है।
532 total views, 1 views today