एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल बीएंडके क्षेत्र फिल्टर प्लांट से लगभग एक लाख से भी अधिक रहिवासियों को अब स्वच्छ पानी मिलेगा। दो दशक बाद पानी टंकी की सफाई युद्ध स्तर पर प्रबंधन द्वारा शुरू कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सफाई के दौरान उक्त फिल्टर प्लांट से कई ट्रेक्टर मलबा और कचरा निकाला गया। 1.5 -1.5 लाख गैलन की दो टंकी सफाई का कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के रहिवासियों को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा के निर्देश पर विद्युत एवं यांत्रिक और सिविल विभाग लगातार दो दिनों से टंकी की सफाई कर 10 ट्रेक्टर से अधिक कीचड़, मलबा निकालकर टंकी को पूरी तरह चकाचक करने मे जुटी है।
अब बेरमो वासियों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा। सफाई के दौरान मौके पर एक बड़ा और एक छोटा सफाई गाड़ी लगाई गई थी। दोनो टंकी मे काफी मिट्टी की गाद जमा हो गई थी। बताया जाता है कि उक्त टंकी की सफाई में चार दिन और लग सकता है।
सफाई मे दो दर्जन मजदूर टंकी के अंदर उतर कर सफाई कर रहे है। सफाई के दौरान कीचड़ व कंजी निकाली गई। सफाई के दौरान पानी का उपयोग कर दो दशक से जमा कीचड़ आदि को निकाला जा रहा है।
उक्त फिल्टर प्लांट से बीएंडके क्षेत्र स्थित सभी कॉलोनियों मे पानी की सप्लाई की जाती है। विभागीय अधिकारी के अनुसार कारगली फिल्टर प्लांट की दोनो टंकी की सफाई कार्य पूर्ण होते ही निर्धारित समय पर पानी की सप्लाई पूर्व की भांति होती रहेगी। बीते दिनों जनता मज़दूर संघ के सीसीएल जोन और एरिया कमिटि ने प्लांट का निरीक्षण कर कई त्रुटि को दूर करने का प्रबंधन को सुझाव दिया था।
जमसं सीसीएल अध्यक्ष एवं जेसीसी सदस्य कमलेश सिंह, सुरक्षा समिति सदस्य रविंद्र नाथ सिंह, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, वही प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जी. मोहंती, एसओ सिविल सतीश कुमार, अभियंता रणबीर कुमार, अमरेश कुमार आदि मुख्य रूप से इस कार्य को लेकर सक्रिय रहे है।
154 total views, 1 views today