मुश्ताक खान/ मुंबई। आर्थिक रूप से कमजोर कैंसर के 20 मरीजों को कैंसर एड एंड रिसर्च फाउंडेशन (कार्फ) द्वारा चेक देकर मदद की गई। कार्फ द्वारा विक्रोली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के हाथों सभी मरीजों को चेक दिया गया।
इस मौके पर कार्फ के अध्यक्ष शम्शी मुल्ला, सीईओ सविता नथानी सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर कैंसर के मरीजों सहित उनके अभिभावकों ने आर्थिक मदद मिलने पर खुशी का इजहार किया।
कॉर्फ के अध्यक्ष शम्शी मुल्ला ने बताया की इस तरह के मरीजों की सहायता करने से उन्हें खुशी मिलती है। उन्होंने बताया की इस बार डॉक्टरों की सलाह पर कुल 20 मरीजों में 6 लाख रूपये का चेक वितरण किया गया है। जिनका मुंबई के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
विश्व सर्वेक्षण के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक हर साल पूरी दुनिया में 14 लाख से अधिक लोग कैंसर से पीड़ित होते हैं। इनमें कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो कैंसर जैसे जानलेवा रोग का सही समय पर इलाज करा पाते हैं।
इसकी खास वजह आर्थिक तंगी मानी जाती है। ऐसे लोगों की सहायता के लिए विभिन्न संस्थाएं काम कर रही है। इन्हीं में से एक कैंसर एड एंड रिसर्च फाउंडेशन (कार्फ) भी है। हमारी सोच है की अधिक से अधिक कैंसर के मरीजों की सहायता की जाए।
308 total views, 2 views today