सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन की ओर से सारंडा के दो सीएसआर गांव करमपदा एवं बराईबुरु के बीच 18 अप्रैल को दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी मैच में करमपदा ने बराईबुरु को 22 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
आयोजित दोस्ताना मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये करमपदा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 81 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बराईबुरु की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 59 रन ही बना सकी। करमपदा के खिलाड़ी दीपू ने 24 रन बनाये एवं 4 विकेट भी लिये। इन्हें मेन औफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बराईबुरु के राजा ने 15 रन बनाये।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सेल जेजीओएम के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, विशिष्ठ अतिथि महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, विकास दयाल, एसके सिंह, वी के सुमन, संजय बनर्जी, सहायक महाप्रबंधक एसके साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान डॉ मनोज कुमार, सुषमा कुमारी, नीलम वर्मा, बीरबल गुड़िया, जे एस गिल, कुलदीप सिंह, अरविन्द लाल, विजय गुप्ता, मनोज शर्मा सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे।
146 total views, 1 views today