एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। आगामी 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत राँची की एक आवश्यक बैठक 15 नवंबर को पंचायत अध्यक्ष रविंद्र लाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बैठक में केतरी बगान चुटिया, स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित इक्कीसो महादेव धाम मंदिर में कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत द्वारा विगत सैकड़ो वर्ष से कार्तिक पूर्णिमा में भव्य मेले का आयोजन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होता आ रहा है। जिसे कोविड नियमो का पालन करते हुए पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन नही करने का निर्णय लिया गया।
उक्त जानकारी कान्यकुब्ज स्वर्णकार संघ के महासचिव मुकेश वर्मा (Mukesh Varma) ने देते हुए कहा कि इस अवसर पर पंचायत के द्वारा मंदिर का सजावट, परम्परागत पूजा तथा श्रृंगार पूर्ण विधि विधान से पंचायत (Panchayat) के पदाधिकारियों तथा अन्य उत्साही सदस्यों के द्वारा स्वेच्छा पूर्वक दिए गए दान (आर्थिक सहयोग) से किया जाएगा।
साथ ही समाज के अन्दर होने वाले चन्दे को भी इस वर्ष नही लेने का निर्णय पारित किया गया। बैठक में कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत राँची की कमिटी का विस्तार करते हुए कमिटी का पुनर्गठन किया गया, जो निम्न है:-अध्यक्ष रविन्द्र लाल, महासचिव सुरेश प्रसाद,आदि।
मुकेश वर्मा एवं उदय बर्मन, उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद, संजय बर्मन एवं अमरनाथ साहु, संगठन महामंत्री गोपाल सोनी, सचिव सुमित कुमार, अंकित सोनी, पन्नालाल सोनी, नवीन बर्मन, बिपिन बर्मन, सुनील कुमार सेट्ठी, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष रतन लाल सोनी को चयनित किया गया।
उपरोक्त जानकारी कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत के नवनियुक्त महासचिव मुकेश वर्मा एवं उदय बर्मन ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए बताया कि करोना को देखते हुए आगामी कार्तिक पूर्णिमा के मेले को स्थगित करते हुए सिर्फ़ मंदिर में परम्परागत पुजा अर्चना करने का निर्णय लिया गया तथा इस साल समाज के लोंगों से चंदा नही लेने का निर्णय भी लिया गया है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में अन्य उत्साही सदस्यों को भी पंचायत कमेटी के साथ जोड़ा जाता रहेगा। बैठक में उपरोक्त के अलावे राजु प्रसाद, भरत बर्मन, प्रदीप कुमार, अमित सोनी, नीरज कुमार, बालेश्वर प्रसाद, अरुण प्रसाद, रूपेश वर्मा, पंकज वर्मा इत्यादि लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
184 total views, 1 views today