कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन में कन्या भारती चुनाव का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में 22 मई को कन्या भारती छात्र सांसद समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार कन्या भारती छात्र सांसद में सेनापति, सह सेनापति, मंत्री तथा सह मंत्री पद को लेकर चुनाव किया गया। इस अवसर पर आयोजित चुनाव कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय एवं प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया गया।

इस कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि छात्र संसद का निर्माण विद्या भारती की योजना में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से भैया-बहन विद्यालय में सक्रिय भागीदार से शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग करते हैं।इससे भैया-बहनों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। साथ ही भारत जैसे देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का मौका मिलता है। कहा कि इसके तहत भैया-बहनों को विभिन्न प्रकार के दायित्व दिए जाते हैं और उन दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यालय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है।

विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय ने इस अवसर पर भारतीय चुनाव प्रणाली की प्रक्रिया‌ को विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही संविधान से प्राप्त विशेष अधिकारों, कर्तव्यों एवं अनुच्छेदों की चर्चा भैया-बहनों के समक्ष की। उन्होंने कहा कि भैया-बहन आज विद्यालय स्तर पर इस प्रकार का आयोजन से संसदीय प्रणाली का ज्ञान प्राप्त कर रहे है। आप इसी प्रकार चुनाव प्रणाली में हिस्सा लेकर देश के भावी सांसद, प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित कर सकते हैं।

कन्या भारती प्रमुख शैलबाला दीदीजी ने चुनाव के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के कार्यालय प्रमुख देवाशीष कुमार ओझा ने कहा कि इस प्रकार की योजना से भैया-बहनों के मध्य राजनीति शास्त्र के विषय-वस्तु का ज्ञान प्राप्त होता है एवं भारत में किस प्रकार संसदीय चुनाव प्रणाली का आयोजन किया जाता है इन सब का ज्ञान प्राप्त होता है।

अंत में वोटो की गिनती के पश्चात मंत्री पद पर कक्षा सप्तम की प्रिंसी रानी, सह मंत्री पद पर कक्षा नवम की ईरम फातिमा, सेनापति पद पर कक्षा अष्टम की वीणा तथा सह सेनापति पद पर कक्षा नवम की प्रिया कुमारी का चयन किया गया। चयनित प्रत्याशी बहनों को कन्या भारतीय प्रमुख शैलबाला दीदी एवं कन्या भारती सह प्रमुख विभा दीदी द्वारा तिलक एवं मिष्ठान भोजन कराकर माल्यार्पण किया गया।

मौके पर संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा, तुपकाडीह के प्रधानाचार्य मंटू गिरि, विद्यालय के दीदी शैलबाला, विभा, संजू ठाकुर, अनीता, वीणा, नंदिनी, सुषमा, प्रीति प्रेरणा सिंह, निशा प्रिया, सीमा, आचार्य नित्यानंद, सूरज, जय गोविंद प्रामाणिक, मंतोष, दीपक, शैलेंद्र, शिवम, देवाशीष, राजेंद्र पांडेय, प्रदीप कुमार महतो, कुमार गौरव एवं अन्य उपस्थित थे। सभी ने बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *