शौच जाने क्रम में सांप देख भागने में गिरकर कांटा बाबू हांथ टुटा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कार्यस्थल के आसपास शौचालय नहीं रहने का खामियाजा वहां कार्यरत कामगार को भुगतना पड़ता है। इसका उदाहरण 29 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोल वाशरी में देखने को मिला। जहां शौचालय के अभाव में ड्यूटी पर तैनात कांटा बाबू शौच के दौरान सांप देखकर भागने के क्रम में गिरकर घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा वाशरी कांटा घर में कांटा बाबू के पद पर कार्यरत मुन्ना कुमार 29 दिसंबर को द्वितीय पाली की ड्यूटी के क्रम में शौच के लिए ऑफिस के पास शौचालय नही होने के कारण बगल की झाड़ी मे गया। तभी वहां एक बिसैला सांप देख वह सांप के डर से भागने लगा।

हड़बड़ी में भागने के क्रम में वह गिर गया। उसे गिरते देख सहकर्मी कांटा बाबू राज कुमार, जेठू नायक एवं सेक्योरिटी राम चंद्र प्रसाद द्वारा उसे घायल अवस्था में कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले गया। जहाँ अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ सुशील कुमार द्वारा जांचोपरांत उसके दाएं हाथ के टुट जाने की आशंका से उसे केंद्रीय अस्पताल ढोरी रेफर कर दिया गया।

इलाजरत भुक्तभोगी मुन्ना कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने कहा कि यदि कार्य क्षेत्र में शौचालय उपलब्ध होता तो शायद यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। कामगारों का यह भी कहना है कि यह घटना आज एक के साथ घटी, कल अन्य कर्मचारियों के साथ भी हो सकती है। इसलिए प्रबंधन इसे गंभीरता से ले।

 180 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *