प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। अर्पिता महिला मंडल के मार्गदर्शन में कनिका महिला समिति (Kanika Mahila committee) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर करगली बाजार के श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन में सिलाई प्रशिक्षण (Sewing Training) हेतु महिला समूह को 10 नग प्लास्टिक के स्टूल तथा 4 नग दरी प्रदान किया।
इस मौके पर बोकारो (Bokaro) एवं करगली एरिया के महाप्रबंधक की धर्मपत्नी चंद्रकला राव ने लाभुक महिलाओं को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि आज 73 वें गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर हम सभी महिलाओं को ये प्रण लेना चाहिए कि हम सब आत्मनिर्भर बनेंगी तथा देश के विकास में बराबर की भागीदार बनेंगीं।
मौके पर कनिका महिला समिति की अर्चना रंजन, शालिनी सिंह, सीमा गुप्ता, रेणु कुमारी, पिंकी मजूमदार, दीपक देवी तथा करगली बाजार के वार्ड पार्षद अनिल कुमार, एमटी प्रेक्षा मिश्रा उपस्थित थे।
346 total views, 1 views today