प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बेरमो)। अर्पिता महिला मंडल सीसीएल बीएंडके के मार्गदर्शन में कनिका महिला समिति ने 15 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में फुसरो में सफाई कर्मियों के बीच वस्त्र का वितरण किया। इस अवसर पर महिला समिति की अध्यक्षा चंद्रकला राव ने फुसरो में काम करने वाले 20 सफाई कर्मियों को कपड़े और मिठाई दिये।
मौके पर महिला समिति अध्यक्षा राव ने कहा कि कनिका महिला समिति गरीबों व महिलाओं को हक और अधिकार दिलाने के लिए काम करती है। इस काम के लिए अर्पिता महिला मंडल हमेशा मार्गदर्शन करती रहती है।
इन्हीं के सहयोग से महिला समिति सामाजिक सहभागिता के साथ आर्थिक विसंगतियों को दूर करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि महिला समिति सुदर्शन समाज के इन सफाई कर्मियों के बीच लगातार संपर्क में रहती है।
उनके हर सुख दु:ख में खड़ी रहती है। कपड़ा व् मिठाई वितरण कार्यक्रम में कनिका महिला समिति की शिवानी सिंह, कुमारी रेणु व पिंकी मजूमदार सहित दर्जनों समिति की महिला सदस्य मौजूद थी।
188 total views, 1 views today