पंसस अयुब खान ने उपायुक्त से की जल्द से जल्द सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड क्षेत्र के एनएच 99 न्यु 22 के कामता चेकनाका-सेरक कालीकरण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। कामता से सेरक जाने वाली सड़क पूरी तरह खस्ताहाल हो गई है। वाहन तो दूर अब पैदल चलना भी दुभर हो गया है। कालीकरण सड़क की गिट्टी उखड़कर जगह जगह खड्डों में तब्दील हो गया है।
इस संबंध में कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 24 जनवरी को एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि यहां गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढे यह पता ही नहीं चलता है। जगह – जगह सड़क में गड्ढे हो जाने से आने जाने वाले राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल होते रहते हैं।
पंसस खान ने कहा है कि हाईवे से जुड़ी इस सड़क से दर्जनों गांवों यथा होलंग, सेरक, एरुद, निंद्रा, पोक्या, चटुआग, कामता, चंदवा, बालूमाथ समेत दूसरे ईलाके के ग्रामीण छोटी बड़ी वाहन और पैदल यात्रा करते हैं। इन गांवों के ग्रामीणों का आवागमन के लिए यह मुख्य सड़क है।
पंसस ने कहा कि इस सड़क की हालत यह है कि इसमें राहगीरों को चार पहिया वाहनों से चलना तो दूर मोटरसाइकिल से चलने में भी काफी दिक्कतें हो रही है। सड़क की स्थिति खराब है। इसमें आए दिन ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कहा है कि एनएच से कामता से सेरक तक करीब सात आठ किलोमीटर तक सड़क में सौ से अधिक स्थानों पर गड्ढे बने हैं।
वाहन से सेरक – कामता पथ होते हुए चंदवा आने में जहां आधे घंटे लगते थे, अब सड़क खास्ताहाल होने के कारण सफर तय करने में घंटों लग रहे हैं। सड़क का टेंडर हुए पांच माह से अधिक समय हो गया, लेकिन काम अबतक चालू नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए मंत्री बादल पत्रलेख, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग कर चुका हूँ। इसके बाद भी सड़क का निर्माण व दुरूस्तीकरण की शुरुआत अबतक नहीं की गई है। पंसस अयुब खान ने लातेहार जिला उपायुक्त हिमांशु मोहन से उक्त सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की है।
104 total views, 1 views today