सिविल सर्जन ने पंसस को स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का दिया आश्वासन
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Canopy Community Health Center) में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने को लेकर कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 2= सितंबर को जिला सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर वार्ता किया। पंसस खान ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा।
सिविल सर्जन को सौंपे गए ज्ञापन में पंसस खान ने कहा है कि चंदवा अस्पताल में चिकित्सक एवं टेक्निशियन के अभाव में अल्ट्रासाउंड, ईसीजी मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि ब्लड स्टोरेज के लिए मशीन व रूम है, लेकिन ब्लड का उचित रख रखाव नहीं हो रही है। नया एलएडी टीवी अस्पताल में लगी हुई है, लेकिन चालू हालत में नहीं है।
ज्ञापन में पंसस खान ने कहा है कि अस्पताल में शव गृह और मोक्ष वाहन नहीं होने से रहिवासियों को काफी परेशानी होती है। मेन गेट पर और अस्पताल भवन में अस्पताल का इंडिकेट डीजीटल बोर्ड (Hospital Indication Digitale board) नहीं है. इससे सड़क से गुजरने वाले को पता ही नहीं चलता है कि यहां अस्पताल भी है। उक्त हॉस्पिटल में चिकित्सकों के सात पद स्वीकृत हैं। यहां चार पोस्टिंग है। इसमें भी एक डॉक्टर लातेहार सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति में हैं।
खान ने कहा है कि यह प्रखंड दुर्घटना जोन है। यह अस्पताल पहले से ही चिकित्सक की कमी झेल रही है। चिकित्सकों की कमी पूरी हो नहीं रही है। दुसरी तरफ यहां के चिकित्सक को लातेहार सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है।
ज्ञापन में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज चालू करने, शव गृह के लिए कमरा का आवंटन करने, अस्पताल को मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने, चिकित्सको की कमी दूर करने, अल्ट्रासाउंड और ईसीजी मशीन चालू करने, अस्पताल का इंडिकेट डीजीटल बोर्ड लगाने का अनुरोध किया है।
इसपर सिविल सर्जन ने चंदवा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं, मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने, शव गृह का कक्ष आवंटन करने, एलएडी टीवी चालू कराने, अस्पताल में इंडिकेट डीजीटल बोर्ड लगाने, ब्लड स्टोरेज चालू कराने, अल्ट्रासाउंड शुरू कराने के लिए समुचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। पंसस अयूब खान 28 सितंबर को बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिला उपायुक्त को भी पत्र सौपा है।
168 total views, 1 views today