झारखंड व ओडिशा में हॉकी खेल का काफी महत्व है-राजीव बर्मन
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल बीएसएल, जेजीओएम की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में सीएसआर योजना के तहत दो दिवसीय 7वां ओलम्पियन जयपाल सिंह मुंडा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता शुरू किया गया है।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ 23 फरवरी को बतौर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के प्रभारी सीजीएम राजीव बर्मन, महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, मनीष राय, स्पोर्ट्स कमिटी के सचिव वी के सुमन, महाप्रबंधक एके पटनायक, विकास दयाल, केबी थापा, सीएमओ डॉ एम कुमार, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक राम बाबू डोराडला, जेजीओएम आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने जयपाल सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे उद्घघाटन समारोह में मुखिया पार्वती किड़ो, लिपि मुंडा, प्रफुल्लित ग्लोरिया तोपनो, पंसस मुक्ता मुंडू, उप मुखिया सुमन मुंडू आदि ने भी प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर शामिल हुए।
मेघाहातुबुरु स्थित हॉकी फीडर अकादमी मैदान में उद्घाटन मैच बांदुनशा झारखंड एवं काल्टा एकादश ओडिशा के बीच खेला गया। उद्घघाटन मैच के रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ कोई भी गोल नहीं कर पाई। इसके बाद पेनाल्टी सूट आउट में काल्टा ने बांदुनशा को 4-3 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए प्रभारी सीजीएम राजीव बर्मन ने कहा कि सारंडा के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है। अतः झारखंड व ओडिशा में हॉकी खेल का काफी महत्व है। उन्होंने कहा कि सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन भी इस राष्ट्रीय खेल को बढ़ावा देने के लिए व खिलाडियों को बेहतर मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है।
ज्ञात हो कि, इस प्रतियोगिता में झारखंड एवं ओडिशा की 14 टीमें भाग ले रही है। इसमें बांदुनशा, गुदड़ी, एससीएफसी टेंड्रावली आनंदपुर, मालुका, सारंडा दीघा, किरीबुरु, केसी कोल पोटका, मिलन क्लब गोईलकेरा, चाईबासा, मेघाहातुबुरु (सभी झारखंड), काल्टा एकादश, मुटुएल, तमरीया ब्रदर्स, बीआरएससी रॉक्सी, तोपाडीह (सभी ओडिशा) आदि शामिल हैं। इसके अलावे दो महिला टीमों के बीच फाइनल से पूर्व प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के दौरान डॉ. मनोज कुमार, आलोक वर्मा, सीताराम महतो, हॉकी पश्चिम सिंहभूम के अध्यक्ष वीर सिंह मुंडा, सचिव जगदीप महाराणा, इलियास भेंगरा, जैकब मुंडा, लकारी हेंडे़, जेवियर मुंडू, संतोष कंडुलना, हाबिल भेंगरा, गोल्डेन चेरवा (अम्पायर), बी किस्पोट्टा (अम्पायर), नवल किशोर लुगुन (अम्पायर), पीसी माझी, एनएन घटवारी, सेरगिया अंगारिया आदि सैकड़ों गणमान्य मौजूद थे।
129 total views, 1 views today