विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आगामी 30 जनवरी से एक फरवरी तक चलने वाली माघी काली पूजा को लेकर 7 जनवरी को गोमियां मोड़ (Gomiyan Turn) स्थित काली मंदिर संचालन समिति की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य जगदीश प्रसाद स्वर्णकार उर्फ मुखिया जी एवं संचालन किशोर नायक ने किया।
बैठक की अध्यक्षता (Presiding Over the meeting) कर रहे स्वर्णकार ने मंदिर में माघी पूजा कराने एवं गुम्बद में कलश स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कर भव्य रूप से पूजा कराने को लेकर बाते कही। जिसमें सभी सदस्य सहमत हुए। बैठक के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन डा सुरेन्द्र राज ने किया।
बैठक मे मंदिर कमेटी के सदस्य प्रभु स्वर्णकार, आदित्य पांडेय, बसंत जयसवाल, विपिन कुमार नायक, प्रदीप रवानी, राजेंद्र प्रसाद (राजू), ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र रजक, केदार रवानी, धनेशवर साव, पुजारी संजय शास्त्री, मोईन खान आदि मौजूद थे।
255 total views, 2 views today