संकटमोचन मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को ले कलश यात्रा

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर में अग्निगर्भा मही नदी किनारे स्थित ख्यातिप्राप्त संकट मोचन मन्दिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर 2 मार्च को कलश यात्रा निकाली गयी। ज्ञान यज्ञ का आयोजन बिहार सांस्कृतिक विकास परिषद सोनपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया है।

जानकारी के अनुसार ज्ञान यज्ञ में 3 मार्च से आगामी 9 मार्च तक प्रतिदिन 2 बजे दिन से पूज्य कथा वाचक जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रंगनाथाचार्य जी भागवत कथा कहेंगे।
कलश यात्रा का नेतृत्व पूज्य कथावाचक जगद्गुरु रामानुजाचार्य रंगनाथाचार्य जी महाराज, पूज्य साध्वी लक्ष्मी माता और श्रीभारती वेद-विद्या गुरुकुलम के आचार्य रौशन पांडेय कर रहे थे। इन्हीं के नेतृत्व में मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकलकर बिन्द टोली, अनुसूचित जाति टोला, सबलपुर नया टोला होते हुए कुमार घाट गंगा तट पर पहुंचा, जहां कथा के यजमान हिमांशु शेखर एवं कलश लिए माता-बहनों को गुरुकुलम के आचार्य व विद्यार्थियों ने विधि विधान से पूजा कराया। कलश में गंगाजल भरकर कलश यात्रियों ने सबलपुर कचहरी बाजार, बभनटोली, नया बाजार का परिभ्रमण किया और मंदिर पर पहुंचकर विश्राम किया।

यज्ञ आयोजन समिति के सह संयोजक डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि 3 मार्च से 9 मार्च तक प्रतिदिन 2 बजे दिन से पूज्य कथा वाचक जगद्गुरु गुरु रामानुजाचार्य रंगनाथाचार्य जी भागवत कथा कहेंगें। कलश यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार, मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, धर्म जागरण समन्वय के प्रान्त पूर्णकालिक प्रमुख सन्त रविदास, सूबेदार जी, प्रान्त संयोजक विजय यादव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, मनीष कुमार, सुशील अग्रवाल, राजकिशोर सिंह, अरुण सिन्हा, डॉ त्रिभुवन झा, अभिषेक श्रीवास्तव, संजीत कुमार, दिव्यांशु गौतम, मिलन कुमार, उमेश कुमार, अजीत कुमार, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक यशवंत कुमार, परशुराम दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 85 total views,  85 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *