एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अयोध्या के श्रीराम मंदिर से आए कलश को 14 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित रेलवे कॉलोनी सहित विभिन्न कॉलोनीयों में नगर भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालु कलश लेकर पहाड़ी बाबा मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकलकर रेलवे कॉलोनी होते हुए सीपीपी कॉलोनी, रेस्क्यू कॉलोनी और सीएनडी कॉलोनी से घूमते हुए वापस पुनः पहाड़ी बाबा मंदिर लाया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए।
कलश यात्रा में अयोध्या के श्रीराम मंदिर से आए कलश को महिला, पुरुष और बच्चे अपने-अपने सिर में उठाकर नगर भ्रमण करवाया और भगवान श्रीराम के गानों पर झूम- झूम कर नाचे और जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।
इस मौके पर पहाड़ी बाबा मंदिर के पुजारी चंद्रहास मिश्रा ने कहा कि हम सबों के लिए बहुत ही बड़ी सौभाग्य की बात है कि हम नगरवासियो को भी अयोध्या से आए कलश का नगर भ्रमण करवाने का पुण्य प्राप्त हुआ। आने वाले 22 जनवरी को पूरे कॉलोनीवासी के लिए सामूहिक रूप से भंडारे की व्यवस्था पहाड़ी बाबा मंदिर में किया जाएगा।
कलश यात्रा में पुजारी मिश्रा के अलावा कथारा पंचायत की मुखिया पूनम देवी, उप मुखिया प्रमोद कुमार, पंचायत समिति सदस्या निभा देवी, वार्ड सदस्य जमुना देवी, राष्ट्रीय हिंदू संगठन बोकारो जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भारत, प्रोफेसर पंकज कुमार यादव, भूतपूर्व सैनिक रामनाथ राय, समाजसेवी डॉ सर्जन चौधरी, आदि।
राकेश मिश्रा, सत्येंद्र कुमार दास, प्रमोद यादव, रामजी प्रसाद, मास्टर अनिल सिंह, रुद्र कुमार, अरुण कुमार, विजय कुमार, रंजीत सिंह, राहुल सिंह, धर्मेंद्र, सत्यनारायण सिंह सहित महिला श्रद्धालु शकुंतला बाई, रूबी देवी, रेणु देवी, नैना देवी, संतोषी देवी, संगीता कुमारी, पूजा देवी, दुर्गावती देवी, अनीता देवी व् सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे।
189 total views, 1 views today