श्रीमद भागवत कथा को लेकर झंडा मैदान से निकाली गई भव्य कलश यात्रा
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह शहर के झंडा मैदान में 13 मार्च को छह दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। गिरिडीह के पुराना जेल परिसर से निकले कलश यात्रा में आसपास के सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर पूरे शहर भ्रमण करते हुए उसरी नदी पहुंची। जहां महिला श्रद्धालुओं और युवतियों ने पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा और वापस मंदिर पहुंचकर कलश स्थापित किया।
गाजे-बाजे के साथ निकले इस कलश यात्रा के दौरान देवी-देवताओं के जयकारे भी लगाए जा रहे थे। श्रीमद भागवत कथा में भक्तों के बीच कथा का श्रवण कराने बाहर से कथावाचक भी आ चुके हैं। वही 13 मार्च की शाम से अगले छह दिनों तक श्रीमद भागवत कथा के जरिए शहर में भक्ति की रस गंगा बहेगी।
बताया जाता है कि आयोजन के पहले दिन गिरिडीह सांसद, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी समेत भाजपा नेता सुरेश साहू, महादेव दुबे, संदीप डंगाईच, मोतीलाल उपाध्याय समेत कई नेता शामिल होंगे। जबकि आयोजन समिति में भाजपा नेता सत्येंद्र चौधरी, हब्लू गुप्ता, भाजपा नेता चुन्नुकांत, पूनम बरनवाल और ज्योति शर्मा भी खास भूमिका निभा रहे है।
143 total views, 2 views today