नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ व् वार्षिक गणेश मेला को लेकर कलश यात्रा

भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की निकाली गयी भव्य झांकी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के ढोरी बस्ती में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 28 फरवरी को स्व. प्रकट बाबा गणपति आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस महायज्ञ व 31वां वार्षिक गणेश मेला को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी।

जानकारी के अनुसार गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों पुरुष, महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं। कलश यात्रा में राम, लखन जानकी, जै बोलो हनुमान की, जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारा से ढोरी बस्ती, फुसरो बाजार व आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस महायज्ञ में प्रधान यजमान के रूप में स्थानीय रहिवासी बालगोविंद महतो, उनकी धर्म पत्नी किरण देवी, विजय महतो व उनकी पत्नी सोनिया देवी और देवनारायण महतो व उनकी पत्नी प्रमिला देवी के अलावा सैकड़ों कलश यात्री व श्रद्धालु शामिल थे।

कलश यात्रा स्व प्रकट बाबा गणपति धाम ढोरी बस्ती से निकाली गयी, जो ढोरी बस्ती मार्ग से राम रतन हाइ स्कूल, रहीमगंज, रानीबाग, फुसरो बाजार, नया रोड होते हिंदुस्तान पुल फुसरो स्थित दामोदर नदी तट पर पहुंची, जहां यज्ञाचार्य हरिशरणम कुटीर बी देवघर के पं. हीरालाल शास्त्री, उपाचार्य पंकज शास्त्री, वेदाचार्य पवन शास्त्री, आदित्य पांडेय, रामकिशोर पांडेय, आशुतोष बाबा, गणेश मंदिर के पुजारी शिव शंकर पांडेय ने पूजा और वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल धारण कराया।

इसके पश्चात श्रद्धालु नया रोड फुसरो, पटेल चौक होते वापस यज्ञ मंडप पहुंचकर कलश को स्थापित किया। कलश यात्रा में बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार अपने सहयोगी पुलिस अधिकारियों के साथ एहतियात के तौर पर चल रहे थे।

इस दौरान फुसरो व्यवसायी संघ के आर उनेश व संतोष श्रीवास्तव आदि ने राम रतन हाई स्कूल के समीप पानी वितरण किया, जबकि युवा व्यवसायी संघ फुसरो के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बैभव चौरसिया, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार मालाकार, शंकर गोयल, समाजसेवी जितेंद्र सिंह आदि ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच पेयजल वितरण करते हुए फूलों की वर्षा की।

यहां शोभा यात्रा में गाजे बाजे सहित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की आकर्षक झांकी थी। महायज्ञ व मेला को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष कमलेश महतो, उपाध्यक्ष दीपक गिरि, लालमोहन महतो, सचिव चंद्रिका विश्वकर्मा, उपसचिव प्रकाश गिरि, कोषाध्यक्ष मित्रजीत महतो, उप कोषाध्यक्ष गणेश कुमार महतो, मेला प्रभारी रवि कुमार गिरि उर्फ पिंटू, आदि।

उप मेला प्रभारी सोनू कुमार, संगठन मंत्री विशाल गिरि, सह संगठन मंत्री विपीन कुमार, पुरूषोत्तम महतो, संरक्षक धनेश्वर महतो, बैजनाथ महतो, शिवलाल रवि, नरेश महतो, गिरिराज गिरि, गोपी गिरि, नीलकंठ महतो, यमुना महतो, लालू गिरि, रामचंद्र गिरि, होरिल महतो व ग्रामीण सक्रिय रहे।

कलश यात्रा में गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, फुसरो व्यवसायी संघ के आर उनेश, युवा व्यवसायी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बैभव चौरसिया, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, शंकर गोयल, फुसरो नप के पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा, पूर्व पार्षद विलासी देवी, सोनू महतो, राजू गिरी, जेपी गिरी आदि शामिल थे।

 89 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *