एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली मे सात दिवसीय श्रीराम दूत हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर 2 फरवरी को कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालू शामिल थे।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर रामनवमी सेवा समिति एवं समस्त सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली वासी की ओर से गाजे- बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। यहां सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर जलयात्रा में शामिल हुए।
कलश शोभायात्रा सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली से शारदा कॉलोनी होते ढोरी खास स्थित दामोदर नदी तट पर पहुंची। जहां काशी वाराणसी से आये पंडित आचार्य दिनेश शुक्ल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान समिति के उपसचिव गणेश यादव व उनकी पत्नी आंती देवी को पूजन करा कलश में श्रद्धालुओ को जल धारण कराया गया।
इसके पश्चात श्रद्धालू नगर भ्रमण करते हुए पुनः महायज्ञ स्थल सेंट्रल कॉलोनी मकोली पहुंचे। शोभा यात्रा में गाजे- बाजे सहित झांकी में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान भी आकर्षक रहा। इस दौरान जय हनुमान, जय श्रीराम के नारों से क्षेत्र गुंजयमान हो गया।
बताया जाता है कि उक्त यज्ञ में वृंदावन से आये श्रीमद्भागवत कथावाचक श्यामा किशोरी एवं काशी वाराणसी से आये वेदाचार्य-व्याकरणाचार्य पंडित दिनेश शुक्ल द्वारा श्रीमद् भागवत कथा एवं पाठ कराया जायगा। इस संबंध में समिति के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।
आयोजन को सफल बनाने को लेकर कलश यात्रा में समिति के अध्यक्ष शम्भु कुमार झा, उपाध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, सचिव सुनिल सिंह, उप सचिव गणेश यादव, कोषाध्यक्ष रविशंकर ठाकुर सहित दिनेश सिंह, अनिल गुप्ता, अशोक चौहान, परमात्मा सिंह, अनिल मोर्या, दिनेश यादव, सुनिल यादव, देव चौहान, राेशन कुमार, गौतम ठाकुर, पिंटु मोर्य, धर्मेंद्र सिंह, विजय मोर्य, दीनबंधु पांडेय, सुरेंद्र चौहान आदि शामिल थे।
123 total views, 1 views today