प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। गुवा नुईया के मनोहरपूर जाने वाले सड़क किनारे मां वनदेवी मंदिर में चैती मां दुर्गा का पहला दिन के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत कलश स्थापना किया गया। पुजारी नागेद्र पाठक ने मां वन देवी मंदिर चैती मां दुर्गा का कलश स्थापन कर पूजा किया।
ज्ञात हो कि, मां वन देवी मंदिर में 9 दिनों तक चैती मां दुर्गा का पूजा किया जाएगा। कलश स्थापना के अवसर पर पूजा कमिटी के संरक्षक गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, साधु चरण सिद्धू , नभी दत्त महापात्रो, शंकर राउत, झरनी दास, गंगा सिद्धु, प्रदीप महापात्रों, लाल सोनार, सानू सोनार, धूनी सोनार, रितीश प्रसाद, मनोज गोप, नरसिंह मुंडारी, प्रदीप, केवल दास, भोलानाथ साहू सहित अन्य श्रद्धालुगन शामिल थे।
215 total views, 2 views today