एस. पी. सक्सेना/बोकारो। फिट इंडिया वीक के दूसरे दिन 6 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में कबड्डी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में आयोजित खेल प्रतियोगिता में कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र छात्राओं के लिए बीच तीन तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजित किए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि खेल के माध्यम से फिटनेस और दैनिक जीवन में इसके महत्व के बारे में जागरूकता पैदा किया जा रहा है। साथ ही खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए समय समय पर खेल का आयोजन से कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
फिटनेस इंडिया कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि यह मुहिम हमारे जीवन शैली और व्यवहार में बदलाव लाने की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि खेल, व्यायाम से मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि नकारात्मक चिंताओं से मुक्ति दिलवाने में फिटनेस इंडिया मुहिम कारगर बनेगी।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित किए गए, जिसमें बैडमिंटन के महिला वर्ग में सुप्रिया कुमारी, जागृति कुमारी और आरती कुमारी को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं पुरुष वर्ग के बैडमिंटन टीम में पीयूष कुमार मंडल, परविंद्र कुमार यादव, जावेद हुसैन को प्रथम स्थान मिला।
वॉलीबॉल पुरुष वर्ग मे परविंद्र कुमार यादव और राहुल केवट ने प्रथम स्थान पाया। वॉलीबॉल महिला वर्ग में कुसुम कुमारी, आरती कुमारी की टीम बिजयी घोषित की गयी। कबड्डी महिला वर्ग में जागृति कुमारी, सुप्रिया कुमारी की टीम विजई रही, जबकि पुरुष वर्ग कबड्डी में जावेद हुसैन और परविन्द्र कुमार यादव की टीम विजयी रहा। तीनों प्रतियोगिता कबड्डी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ साजन भारती, डॉ आर पी पी सिंह, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ अरुण रंजन, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ शशि कुमार, प्रो. विपुल कुमार पांडेय, प्रो. अमीत कुमार रवि, डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रो. संजय कुमार दास, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंदू, मो. साजिद, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, नंदलाल राम, करिश्मा, काजल, संजय, भगन घासी आदि कॉलेज परिवार के सदस्य, छात्र-छात्रा व् एनएसएस स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।
149 total views, 2 views today