ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स बोकारो जिला कमेटी (Jharkhand Union of journalist Bokaro District committee) बीते 30 अप्रैल को ऑन लाइन (वर्चुअल) बैठक युनियन के अध्यक्ष सुभाष कटरियार की अध्यक्षता में आयोजित की। संचालन युनियन के सचिव मो साबिर अंसारी द्वारा किया गया।
बैठक आरंभ होते ही सर्वप्रथम तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा उर्फ अंतु बाबू के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कटरियार ने कहा कि दिवंगत कुमार अनंत मोहन सिन्हा एक अधिवक्ता के साथ साथ समाजसेवी भी थे। वे सदा लोगों के सुख-दुख में शामिल होते थे। साथ ही साथ जब कभी भी पत्रकार यूनियन की बैठक होती थी तो वे संरक्षक के रुप में शामिल होते थे। पत्रकारों को वह छोटे भाई की तरह प्यार करते थे। हमेशा उनकी समस्याओं का निदान करने की पहल किया करते थे। युनियन के जिला महासचिव मो साबीर अंसारी ने कहा कि हम सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। कहा कि दिवंगत सिन्हा पत्रकारो के दिलो मे जिवीत रहेंगे। उनका व्यवहार सभी पत्रकारो के साथ अभिभावक तुल्य था। शायद यही अपनापन व लगाव के कारण क्षेत्र के सभी पत्रकार उन्हे अंतू चाचा कह कर बात करते थे। उनके व्यक्तित्व की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार सह वरीय अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि दिवंगत कुमार अनंत मोहन सिन्हा के आकस्मिक निधन के बाद हमें ऐसा लगता है कि हम अपने अभिभावक को खो चुके हैं। आने वाले समय में इसकी भरपाई कर पाना बहुत ही मुश्किल है। वह हमेशा हम पत्रकारों के बीच एक अभिभावक के रूप में शामिल होते थे। हम लोगों के समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने की कोशिश किया करते थे।
बैठक में जेयूजे के बीरेंद्र प्रसाद, बैजनाथ शर्मा, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार, जीवन सागर, शैलेश चंद्र, पंकज सिन्हा, संजय रवानी, संतोष रविदास, राकेश कुमार, प्रशांत सिन्हा, पंकज पांडेय उर्फ टिल्लू पांडेय, जगदीश भारती, अविनाश कुमार, अमिताभ सिन्हा, पवन कुमार सिंह, शशि कुमार, नागेश्वर महतो, मो रुस्तम, राकेश शर्मा, महावीर रविदास, विजय साव सहित यूनियन के लगभग पत्रकारगण ऑनलाइन बैठक में शामिल थे।
253 total views, 1 views today