कई बिंदूओ पर हुई चर्चा,15 फरवरी तक यूनियन की सदस्यता नविनीकरण की तिथि तय
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। कोरोना काल के लंबे अवधि के बाद 8 फरवरी को तेनुघाट (Tenu ghat) स्थित प्रेस क्लब परिसर में झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट बोकारो जिला कमेटी (Jharkhand Union Of Journalist Bokaro District commitee) की एक अहम बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष कटरियार व संचालन जिला सचिव साबिर अंसारी ने किया।
जेयूजे की बैठक के दौरान कई अहम बिंदूओ पर घंटो चर्चा हुई। बैठक के दौरान सदस्यों व पदाधिकारियों के बीच गर्मागर्म बहस भी देखने को मिली। बैठक में मुख्य रूप से जो अहम निर्णय लिए गए उसमें प्रदेश कमेटी के चुनाव के मद्देनजर जल्द से जल्द सदस्यता कार्ड का नविनीकरण व नये सदस्यों को जोड़ने की बातो के साथ साथ यह भी कहा गया कि बहुत जल्द जिला स्तरीय कमेटी का चुनाव सम्पन्न करवाया जायेगा। इस लिए जरुरी है कि सभी सदस्य अपने कार्ड का नवीनीकरण करवा लें, नही तो चुनाव प्रक्रिया में वे भाग नही ले सकेगे।
यूनियन के जिला कमेटी के उपाध्यक्ष मिथलेस कुमार द्वारा अहम मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया गया कि जिला कमेटी उन्ही को सदस्य मानेगी जो हर वर्ष नियमित कार्ड का नविनीकरण करवा रहे हैं। बिना वार्षिक कार्ड नवीकरण उन्हे जिला कमेटी का हिस्सा नही माना जायेगा। मौके पर सदस्यों द्वारा लंबे समय से यूनियन ही शिथिलता पर प्रश्न उठाये गये। बैठक में यह भी तय हुआ कि यूनियन की मजबूती के लिए पदाधिकारी व सदस्य हर संभव प्रयास करेगे। मौके पर अध्यक्ष कटरियार ने कहा कि आज के बैठक में लिए गए निर्णयों की एक प्रतिलिपि प्रदेश कमेटी को भी भेजा जायेगा। बैठक में उपरोक्त्त के अलावा विरेन्द्र प्रसाद, पंकज कुमार सिन्हा, बैजनाथ शर्मा, मुकेश कुमार, जीवन सागर, जगदीश भारती, नवीन कुमार सिन्हा, समिरउददीन अंसारी, कृष्ण कुमार, नितिश कुमार, नागेश्वर कुमार आदि दर्जनों की संख्या में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के कलाकार उपस्थित थे।
276 total views, 1 views today