23 जनवरी को मुशायरा एवं कवि सम्मेलन
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। छह दिवसीय “जुहू हमारा-2023” फेस्टिवल शनिवार से जुहू के जेसीडब्ल्यूजी गार्डन (JCWG Garden) में शुरू हो रहा है जो 26 जनवरी 2023 तक चलेगा। इस दौरान सोमवार की शाम हिंदी एवं उर्दू ग़ज़ल विधा के मर्मज्ञ नवीन चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन होगा।
नवीन चतुर्वेदी ने बताया कि “जुहू हमारा-2023” के दौरान विविध तरह के सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम होंगे। इस फेस्टिवल में 23 जनवरी को शाम 6 बजे मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें खुद नवीन चतुर्वेदी, देवमणि पांडेय, विनोद दुबे, मुकेश गौतम, पूनम विश्वकर्मा और विनय नवीन जैसे कवि/शायर अपनी-अपनी रचनाएँ पेश करेंगे।
146 total views, 1 views today