
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट(Tenughat) व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम (SDM) संजीत कुमार चन्द्र (Sanjeet Kumar Chandra) की अगुवाई में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं बोकारो जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायालय के कर्मचारियों ने भारत के संविधान की शपथ ली।
शपथ के अवसर पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजीएम संजीत कुमार चंद्र, मुंसीफ शरत निशिकांत कुजूर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, प्रशिक्षु दंडाधिकारी अमित आकाश सिन्हा एवं श्वेता सोनी सहित न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today