ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम अनिल कुमार ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत न्यायालय परिसर में एक अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर न्यायायिक कर्मी तथा तेनुघाट के रहिवासियों को राष्ट्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का संदेश देते हुए स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया गया।
इस बारे में जिला जज प्रथम अनिल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी मिलकर इस कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरित होकर हम सभी ने अपनाया है, जो हमारे लिए काफी लाभदायक है। यदि हम अपने आसपास स्वच्छ रखेंगे तो हम अपने आप को स्वस्थ रख सकेंगे। कहा कि यदि हम स्वच्छ रहेंगे तो अपने आपको बीमारी से दूर रहेंगे। बीमार नहीं रहेंगे तो हम स्वस्थ रहेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर हम सभी न्यायायिक पदाधिकारी और न्यायिक कर्मी यहां पर साफ सफाई करने आए हैं, ताकि हम स्वयं और आसपास के रहिवासियों को बीमारी से दूर रख सके और सभी स्वस्थ रहें।
स्वच्छता अभियान के अवसर पर कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, जिला जज तृतीय फहीम किरमानी, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार ने भी अपना योगदान दिया।
इससे पूर्व तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें हम सब की एक मिसाल स्वच्छता है हमारी पहचान, स्वच्छ रहोगे स्वस्थ रहोगे, स्वच्छ रहेगा भारत तो समृद्ध रहेगा भारत, गंदगी दूर भगाओ स्वच्छ भारत बनाओ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के जय घोष से गुंज उठा तेनुघाट जब प्रभात फेरी न्यायायिक पदाधिकारी के द्वारा निकाली गई।
इस अवसर पर रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जयसवाल, सुनील कुमार, विनोद तांती, उदय सिंह, सुजय सिंह, शैलेन्द्र कुमार, पवन कुमार, रीतेश कुमार सिंह, महेंद्र कुमार सहित दर्जनों न्यायायिक कर्मी स्वच्छता अभियान में शामिल थे।
90 total views, 1 views today