ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। केंद्र सरकार के निर्देश तथा नालसा, झालसा एवं बोकारो के प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण ने कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को पालन करने का शपथ लिया।
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजीव रंजन की अगुवाई में एवं एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक प्राधिकार सेवा समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र द्वारा 9 अक्टूबर को केंद्र सरकार के नियमों का शपथ दिलाया गया। जिसमें कहा गया कि मैं संकल्प लेता हूं कि कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूंगा और मुझे और मेरे साथियों को इस से जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा। मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता हूं। मैं कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरे को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता हूं। मैं सदैव मास्क पहनूंगा, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर मैं दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूंगा। मैं अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा। हम एक साथ मिलकर कोविड 19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे।
शपथ ग्रहण के समय तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजीव रंजन, जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र, मुंसिफ शरत निशीकांत कुजुर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, प्रशिक्षु न्यायाधीश अमित अकाश सिन्हा एवं सुमित कुमार वर्मा के साथ नाजिर, सिरेस्तदार सहित तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
248 total views, 1 views today