सीसीएल सीएमडी के प्रयास से कोरोना से अनाथ हुए 180 बच्चों को दिया जा रहा है स्कॉलरशिप
नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के पहल पर कोरोना से माता-पिता दोनों के निघन से हुए अनाथ 180 बच्चों को चिन्हित कर उन्हे प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप देने की योजना शुरु की गई है। इसके तहत कुछ बच्चों को प्रति वर्ष 20 हजार तथा कुछ बच्चों को 50 हजार रूपये प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते 23 जुलाई को भारत के मुख्य न्यायधीश बी रमणा ने 18 बच्चों (छात्र-छात्राओं) को स्कॉलरशिप की प्रथम किश्त प्रदान कर इस योजना की शुरुआत की। जुडिसियल काउंसिल एकेडमी रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में सीजेआई ने अनाथ बच्चो (छात्र-छात्राएं) को स्कॉलरशिप की राशि प्रदान कर की।
इस सराहनीय कार्य (स्कॉलरशिप स्कीम) को शुरू करने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद की सराहना कोयला सचिव डॉ अनिल कुमार जैन से की।
ज्ञातव्य हो कि, पीएम प्रसाद ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को कंपनी स्तर से सहयोग पर मंथन किया और बोर्ड की स्वीकृति से स्कॉलरशिप योजना शुरू कर दी गयी। कोरोना के दौरान जरूरत मंद लोगो को खाद्यान्न उपलब्ध कराने, सैनिटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध कराने की बात हो या वैक्सीन दिलाने की।
सीएमडी प्रसाद के निर्देश से सीसीएल के सभी एरिया में अभियान चलाकर लाखो लोगो को लाभ पहुंचाया गया। ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध हो सके इसके लिए गांधीनगर और नईसराय रामगढ़ मे ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया।
प्रसाद के कार्य को सभी सराहना कर रहे हैं। उनके द्वारा जहां सीसीएल के कायाकल्प का प्रयास हो रहा है, वही कल्याणकारी कार्यों से गरीबो, ग्रामीणों, विस्थापितों तथा सीसीएल प्रभावित क्षेत्र के अन्य लोगों की सेवा का भी प्रयास हो रहा है।
258 total views, 1 views today