प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित गांधी आश्रम में 19 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व् बच्चे शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार गांधी आश्रम स्थित दीपनारायण सिंह संग्रहालय में हाजीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रक्तवीर परवीन कुमार, नगर परिषद के युवा पार्षद ज्योसना कुमारी और स्वामी सहजानन्द समाज सेवा संघ के सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान में जननायक किशोरी प्रसन्न सिंह की जयंती के अवसर पर संग्रहालय स्थित जिले के सभी स्वतन्त्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
वैशाली जिले के पुराने साम्यवादी कार्यकर्ता और किशोरी बाबू के संघर्ष के साथी अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किशोरी प्रसन्न सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजकिशोर चौधरी ने बाबू योगेंद्र शुक्ल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
प्रोफेसर नवल किशोर शर्मा ने वीर बसावन सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। रक्तवीर प्रवीण कुमार ने अमर शहीद पंडित बैकुण्ठ शुक्ल को पुष्पांजलि अर्पित की।
यहां युवा नगर पार्षद ज्योत्स्ना कुमारी ने वीरांगना सुनीति देवी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुनीति देवी ने महिलाओं को घूंघट से बाहर लाने का प्रयास किया था। वे आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारियों की साथी थी। उनका संबंध महान देशभक्त सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद ओर बाबू योगेंद्र शुक्ल के साथ था।
सुनीति देवी एक अच्छी घुड़सवार के साथ शस्त्र संचालन में निपुण थी। आजादी के आंदोलन के दौरान उन्हें कई बार जेल भी जाना हुआ। उनकी मृत्यु 23 फरवरी 1936 में हुई। इस वीरांगना को उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने भी अपनी श्रधांजलि दी।
जयंती सभा के पश्चात संग्रहालय में स्थित बाबू अक्षयवट राय, बाबू दीनारें सिंह, पंडित जयनन्दन झा, महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर भी सामाजिक कार्यकर्ता विजय विद्यार्थी, सतीश चन्द्र शुक्ल, कृष्ण कुमार सिंह, डॉ शैलेन्द्र राकेश, सुजीत कुमार भारद्वाज ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
सभी आगन्तुको ने ऐतिहासिक गांधी आश्रम पार्क का भ्रमण किया। वरीय अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने ग़ांधी आश्रम की ऐतिहासिकता से आगन्तुको का परिचय करवाया और बापू के कुआँ का भी दर्शन कराया।
281 total views, 1 views today