सीसीएल अधिकारी और जेएसएसपीएस के दो वार्डन शव के साथ लोहरदगा रवाना
प्रहरी संवाददाता/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची स्थित खेल गांव में झारखंड स्टेट्स स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की नवोदित खिलाड़ी (प्रशिक्षु कैडेट) अंजलि उरांव की बीते 18 फरवरी की देर रात्रि इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गया। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके गृह जिला लोहरदगा भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 18 फरवरी की देर रात्रि अचानक अंजलि उरांव की तबीयत बहुत खराब होने लगी, जिसके बाद जेएसएसपीएस प्रबंधन द्वारा उसे सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस दु:खद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने दूसरे दिन 19 फरवरी को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान जेएसएसपीएस द्वारा अंजलि के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गयी।
जानकारी के अनुसार मृतका अंजलि उरांव झारखंड के लोहरदगा जिले की रहने वाली थी। जेएसएसपीएस 2018-19 के सत्र में खेल प्रशिक्षण के लिए इनका चयन किया गया था।
उरांव के निधन से शोक संतप्त खबर से पूरा जेएसएसपीएस प्रबंधन दु:खी है। प्रबंधन द्वारा जेएसएसपीएस के वरीय अधिकारी और दो वार्डन के साथ शव को लोहरदगा के लिए रवाना कर दिया गया।
ज्ञात हो कि, जेएसएसपीएस खिलाड़ियों के उच्च स्तर के प्रशिक्षण के लिए कोल इंडिया की अनुशंगी इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) और राज्य सरकार का संयुक्त प्रयास है। इस पहल के अंतर्गत नवोदित खिलाड़ियों को नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है।
155 total views, 1 views today