जेएसएलपीएस किरीबुरू आजीविका संकुल संगठन वार्षिक आमसभा का आयोजन

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) किरीबुरू आजीविका संकुल संगठन का वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ग्राम संगठन की अध्यक्ष यशोदा गुप्ता का कहना है कि जब तक महिला घर से निकल कर खुद आगे नहीं आएगी, तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरू में महिलाओ को समूह से जोड़ कर आजिविका, महिला सरकारी योजना का लाभ, बैंक से लोन दिला कर रोजगार, घरेलु उद्योग बकरी, मुर्गी, बत्तख, पेपर प्लेट कुढी, दुकान व हर उद्योग आजीविका से महिलाए जुड़कर अपने आप को सुधार सकती है। महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए तरह – तरह की योजनाओ से जोड़ा जा रहा है।

सिर्फ महिलाओं को आगे आना है महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। यशोदा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए रैली, जागरूकता एवं बैठक के माध्यम से उन्हें मदद दिया जा सकता है। जेन्डर सीआरपी के द्वारा यौन हिंसा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रहिवासियों को बताया कि बेटी बहन अपने आपमें सुरक्षित नहीं है।

मुख्य अतिथि डालसा के पीआईवी दिल बहादुर, उपमुखिया सुमन मुण्डू, ग्रामीण बैंक मैनेजर विजय कुमार, अध्यक्ष यशोदा गुप्ता, सचिव अंजु देवी, कोषाध्यक्ष प्रतीमा सिंह, जेन्डर जी आए पी गीता देवी, सेतु दीदी कनक मिश्रा, बैंक सखी सुमित्रा दास, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, सुनीता तिर्की, शीला दास व अन्य उपस्थित थे।

 68 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *