एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो स्थित सीसीएल (CCL) ढोरी जीएम ऑफिस के पार्किंग परिसर में लगा झारखंड विद्युत बोर्ड का 11 हज़ार वोल्ट पोल व् तार कभी भी गिर सकता है। जिससे दर्जनों बाइक और अनेकों सीसीएल कर्मचारियों के जान- माल का नुकसान हो सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के पार्किंग शेड में लगा जेएसईबी का पोल टूट कर नीचे शेड के सहारे लटका हुआ है। जहां पर लगा है वहां एसबीआई का एटीएम। साथ हीं वहां सीआईएसएफ की जवानों की ड्यूटी रहती है। यहां जीएम कार्यालय और कैंटीन भी है।
जानकार बताते हैं कि यदि पोल गिरता है तो काफी लोगों का जान- माल का नुकसान हो सकता है। पोल टूटने की सूचना युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश के द्वारा झारखंड विद्युत बोर्ड के जेई औऱ सीसीएल ढोरी के विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पोल को मरम्मत करने का कार्य शुरू नहीं किया गया है। कोई भी घटना होने पर झारखंड सरकार और सीसीएल दोनों ही जिम्मेवार होंगे।
612 total views, 1 views today