रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के दांतू में स्थित पुरखों की धरोहर बांध कुल्ही पुरना बांध शिवगंगा की स्थानीय ग्रामीण और गांव के डायनेमिक युवाओं द्वारा 5 नवंबर को साफ सफाई किया गया। इस अवसर पर उनके साथ झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) स्टेट टॉपर दातु गांव की बेटी, प्रदेश की आन बान शान सावित्री कुमारी ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ली।
इस अवसर पर स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर नायक अभियान का नेतृत्व करते हुए सफाई अभियान में शामिल हुए। मुखिया नायक ने कहा कि गांव का सम्मान जिससे बचता है उस सम्मान को बचाने से ही बचता है। उन्होंने कहा कि वे अपने पंचायत में गंदगी का अम्बार नहीं होने देंगे। इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
शिवगंगा सफाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेपीएससी टॉपर सावित्री कुमारी, स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर नायक, नंद कुमार नायक, संदीप कुमार, सुरेश कुमार, प्रिंस कुमार, कुमार कौशल, कुंज बिहारी नायक, राजेन्द्र नायक आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
96 total views, 1 views today