एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। श्रमिक संगठन हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव हरभजन सिंह ने जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम को स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस का सदस्य मनोनीत किया है। इसे लेकर उनके समर्थकों में हर्ष देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस कोयला खदानों की सुरक्षा की सबसे बड़ी कमेटी है, क्योंकि इस कमेटी की अध्यक्षता देश के कोयला मंत्री करते है। गौतम के मनोनयन से उनके समर्थकों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। इसे लेकर 20 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी एवं बीएंडके क्षेत्र के यूनियन से जुड़े पदाधिकारी ने गौतम को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जनता मजदूर संघ ढ़ोरी के क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह, बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, सीसीएल के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह, खास महल के सचिव संतोष कुमार, चंदन तिवारथा, प्रकाश कुमार, अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today